Monday, March 25, 2019

ईद पर भारत के साथ सलमान खान करेंगे धमाका, 5 दिनों का लंबा वीकेंड

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'भारत' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. मूवी का ट्रेलर 24 अप्रैल 2019 को रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'भारत' के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि सलमान-कटरीना स्टारर मूवी 5 जून 2019 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.भारत को बॉक्स ऑफिस पर लंबा ओपनिंग वीकेंड मिलेगा.

भारत का ट्रेलर 26 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के साथ अटैच किया गया है. सलमान खान की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. इसमें सलमान खान के कई शेड्स देखने को मिलेंगे. दर्शक भारत में सलमान का अलग अलग अंदाज देखने के लिए क्रेजी हैं.

पांच दिनों का लंबा वीकेंड

भारत को टिकट खिड़की पर लंबा वीकेंड मिलने की बात भी सामने आ रही है. तरण आदर्श ने भी बताया कि भारत का ओपनिंग वीकेंड पांच दिनों का होगा. फिल्म 5 जून यानी बुधवार को रिलीज होगी. लंबे वीकेंड से जबरदस्त कमाई की संभावना है.

इससे पहले ट्रेलर रिलीज पर निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया था- ''फिल्म पूरी हो गई है. हम फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी स्टेज पर हैं. फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. यह बहुत ही स्पेशल फिल्म है. नर्वस, चिंतित और उत्साहित हूं.'' 

फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. भारत के लुक पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. टीजर सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है. 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म ''ओड टु माई फादर'' की हिंदी रीमेक है.

भारत 2019 में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों में शुमार है. दबंग खान अपने फैन को एक बार फिर ईदी देने वाले हैं. सलमान खान को भी ''भारत'' से काफी उम्मीदें हैं. वैसे भी पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने अच्छा कारोबार नहीं किया था.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिए हैं. गूगल लेंस भी इन्बिल्ट है और पोर्ट्रेट मोड का भी ऑप्शन दिया गया है जो दूसरे डुअल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं.

स्मार्टफोन की बॉडी कर्व्ड ग्लास है और रियर से भी कर्व्ड है ताकि इसे होल्ड करने में आसानी हो. कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Monday, March 18, 2019

कुंभ 2019: 360 वीडियो : संगम केवल नदियों का ही नहीं, एकाकी मन का भी

360 डिग्री वीडियो देखने के लिए गूगल क्रोम, ओपेरा , फायरफ़ॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.

इन वीडियो को स्मार्टफोन पर देखने के लिए यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.

कुंभ मेला, ये दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक जमावड़ा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना के संगम पर मकर संक्राति से लेकर शिवरात्रि के बीच 49 दिनों का आयोजन हुआ. पिछले दो दशकों में ये एक बड़े इवेंट के तौर पर उभरा है.

कुंभ मेले का आयोजन उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में भी होता है.

राज्य सरकार के मुताबिक जनवरी से मार्च तक चले इस आयोजन में 22 करोड़ लोग शामिल हुए.

हिंदू धर्म में मान्यता है कि नदी में डुबकी लगाकर पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

साधु-संत अपने शरीर पर राख मलते हैं और 'हर-हर गंगे' के मंत्रोच्चारण के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं. इन सबके इतर कुछ लोग आध्यात्मिक मोक्ष के लिए नदी के किनारे महीने भर रहते हैं. इन्हें कल्पवासी कहा जाता है.

कई लोगों के लिए ये आयोजन आध्यात्मिक सभा से ज़्यादा एक ऐसी जगह है जहां लोग आकर अपने अकेलेपन से छुटकारा पाते हैं.

बीबीसी वर्चुअल रिएलिटी टीम ऐसी ही दो कल्पवासी महिलाओं गिरिजा देवी (68) और मनोरमा मिश्रा (72) से मिली. ये दोनों ही महिलाएं कुंभ मेला 2019 में पहली बार मिलीं और एक दूसरे की करीबी दोस्त बन गईं.

मनोरमा मिश्रा ने बताया, ''गांवों में रहने वाले बुज़ुर्गों का अकेलापन एक बड़ी समस्या है. नौजवान नौकरी और शिक्षा की तलाश में शहरों में आ जाते हैं लेकिन हम बूढ़े पीछे छोड़ दिए जाते हैं. हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता. उनका भविष्य और ज़िंदगियां भी ज़रूरी हैं. ''

''मेरे चार बेटे और तीन बेटियां हैं, लेकिन उनमें से कोई भी मेरे साथ नहीं रहता. इसलिए कुंभ में आना मुझे बेहद खुशी देता है. यहां मैं अपनी उम्र के लोगों से मिलती हूं और हम एक परिवार की तरह बन जाते हैं. ''

गिरिजा देवी का भी यही कहना है. वह कहती हैं, ''मेरे पति ने शादी के दो साल बाद मुझे ये कह कर छोड़ दिया कि मैं बहुत छोटी हूं. इसके बाद मैं अपने पिता के साथ रहती थी 15 साल पहले उनकी भी मौत हो गई. कई बार तो मेरा दिन बिना किसी से बात किए हुए ही बीत जाता है. कुंभ मुझे मेरे अकेलेपन से दूर करता है. ये एक अस्थायी सुख है.''

Friday, March 15, 2019

इस चुनाव के बाद 2024 में नहीं होगा कोई चुनाव: BJP सांसद साक्षी महाराज

विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एक और टिप्पणी की है जो चर्चा में बनी हुई है. उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान साक्षी महाराज ने कहा है कि 2019 का चुनाव देश का चुनाव है, इसके बाद 2024 में चुनाव नहीं होंगे. उन्नाव से ही सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस बार मोदी नाम की सुनामी चल रही है.

गुरुवार को उन्नाव में हुए समर्पण निधि कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "ये जो चुनाव है वो पार्टी का चुनाव नहीं होगा, साक्षी महाराज का चुनाव नहीं होगा, पहली बार देश में जागृति आई है हिंदू जाग गया है. मैं सन्यासी हूं जो मन में आता है कह देता हूं, इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा, केवल यही चुनाव होगा.''

साक्षी महाराज ने अपने भाषण में कहा कि 2014 में देश में मोदी लहर थी, लेकिन इस बार मोदी नाम की सुनामी है. ऐसे में गठबंधन वगैरह की बात सब नाकाफी हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती है. साक्षी महाराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है.

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही साक्षी महाराज की चिट्ठी से बवाल मच गया था. उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को चिट्ठी लिख साक्षी महाराज ने लिखा था कि अगर पार्टी उन्नाव से उनका टिकट काटती है तो उसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

अपनी चिट्ठी में उन्नाव सांसद ने लिखा था कि वह उन्नाव के अलावा किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और अगर उनका टिकट उन्नाव से कटा तो पार्टी को नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, खबर है कि शनिवार को पार्टी की पहली लिस्ट आ सकती है.

साक्षी महाराज अपने आक्रामक बयानों को लेकर जाने जाते हैं, फिर चाहे वह राम मंदिर को लेकर दिया गया बयान हो या फिर विपक्षी पार्टियों पर हमले का बयान हो. कई बार उनके बयान पार्टी के लिए चिंता का विषय भी बने हैं.

मनीष सिसोदिया ने पुलिस अधिकारी राजीव रंजन, पंकज सिंह और सतीश गोलचा पर दिल्ली पुलिस के इशारे पर कॉल सेंटर कर्मियों को टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर 24 लाख वोट गलत तरीके से काटे गए. हमने पहले भी इसकी शिकायत चुनाव से की थी.'

'कॉल सेंटर के मालिकों को मिल रही धमकी'

सिसोदिया ने कहा, 'हमने डोर टू डोर कैंपेन करके नंबर इकट्ठा किया है. अब हम कैंपेनिंग कर रहे हैं और उनके वोट बनवा रहे हैं. हमने उनकी मदद की है लोगों ने अपना वोट भी बनवाया है. लेकिन जिस कॉल सेंटर के जरिए हम यह अभियान चला रहे थे. दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उस कॉल सेंटर को रोजाना रेट कर रही है. रोजाना कॉल सेंटर के मालिकों को दफ्तर में बिठाकर परेशान किया जाता है. उन्हें धमकाया जाता है कि अगर आम आदमी पार्टी के लिए काम करना बंद नहीं किया तो तुम्हें ठोक देंगे बर्बाद कर देंगे. रोजाना दिल्ली पुलिस की यह करतूत चल रही है. अब जबकि देश में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है सभी पार्टियों को सुगम चुनाव करने का वातावरण देना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.'

पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग

सिसोदिया ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है, 'भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित पुलिस गुंडों की तरह काम कर रही है. कॉल सेंटर के लोगों को बुलाकर थाने में बिठाया जाता है. दफ्तर में बैठा कर उन्हें रोजाना परेशान किया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने शिकायत में दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी सतीश गोलचा समेत दो अधिकारी राजीव रंजन और पंकज सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है.'

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह तीनों भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर दिल्ली के लोगों को परेशान कर रहे हैं. जिनके वोट कट गए थे और उनके वोट को बनवाने के काम में बाधा डाल रहे हैं. कॉल सेंटर के मालिकों को अवैध तरीके से रोजाना बुला बुला कर बिठाया जाता है और कॉल सेंटर के ऊपर दबाव डाल रहे हैं कि जितने लड़के-लड़कियां यहां काम कर रहे हैं, उनके पते दीजिए जितने लोग काम कर रहे हैं, उनका डाटा दीजिए. यह गलत है इसमें कॉल सेंटर कर्मचारी की क्या गलती है.

'सुपारी किलर की तरह हो रहा बर्ताव'

सिसोदिया ने कहा, 'कॉल सेंटर का आम आदमी पार्टी के साथ एग्रीमेंट है. आम आदमी पार्टी ने उनको हायर किया है. आप आम आदमी पार्टी से बात करो, आप अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से बात करो, संजय सिंह से बात करो, राघव चड्ढा से बात करो. आप हमसे बात नहीं कर रहे और आप कॉल सेंटर के कर्मियों को धमका रहे हो. सुपारी किलर की तरह बर्ताव कर रहे हो. अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और सस्पेंड किया जाए.' उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने शिकायत ले ली है. जितनी 2400000 काटे गए थे उसकी पूरी लिस्ट उन्होंने चुनाव आयोग को दे दी है.य हम इसकी पूरी जांच कराएंगे.

Tuesday, March 5, 2019

कहां क्वालीफाई नहीं कर पाईं तापसी पन्नू? करण जौहर पर यूं साधा निशाना

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 6 में कई स्टार्स ने डेब्यू किया. इनमें सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्य पांडे, तारा सुतारिया, बाहुबली टीम, ईशान खट्टर, वीर दास, दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे शामिल हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में कमाल की लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू को करण जौहर ने अपने शो में नहीं बुलाया. लगता है तापसी को करण की ये बात बुरी लगी.

तभी तो उन्होंने मजाक ही मजाक में करण जौहर पर निशाना साधा. दरअसल, वीर दास ने कॉफी विद करण के अपने एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रीट्वीट किया. वीडियो में उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ''इस सेट में इतना गुलाबी है कि तापसी पन्नू ने इसमें एक्टिंग करने की कोशिश की." वीर दास के ट्वीट पर तापसी पन्नू ने रिएक्ट किया.

उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा- ''हाहाहाहा. अच्छा है. बस ऐसा है कि तापसी ने वहां तक पहुंचने के लिए 'क्वॉलिफाई' नहीं किया है. मैं इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. आप सभी मजेदार हो.''

तापसी के ट्वीट के जवाब में वीर दास ने कहा, "तुम जो भी करती हो उसमें शानदार हो. बस इसी क्वॉलिफिकेशन की तुम्हें जरूरत है." फिर तापसी ने जवाब में लिखा- अरे मैं एक फनी क्रेजी रिएक्शन की उम्मीद कर रही थी. #FanRequest

तापसी पन्नू ने मजाक में ही सही करण जौहर पर तंज जरूर कस दिया है. एक्ट्रेस अपने विचारों को खुलकर रखती हैं. इससे पहले तापसी ने "पति पत्नी वो" के रीमेक विवाद पर खुलकर मेकर्स को लताड़ लगाई. तापसी का आरोप था कि मेकर्स ने बिना बताए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया. जबकि वो शूटिंग से पहले की सभी तैयारियां कर चुकी थीं.

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर का रहने वाला है, उसने 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन बनाया था. वर्ष 1999 में तत्कालीन एनडीए की सरकार ने हाईजैक किए गए इंडियन एयरलाइन्स के विमान आईसी-814 को छुड़ाने के बदलने अजहर को छोड़ दिया था. बता दें कि 50 साल के आतंकी मसूद पर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की साजिश रचने का, जम्मू कश्मीर विधानसभा पर आत्मघाती हमले और पठानकोट वायु सेना केंद्र तथा पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रचने के भी आरोप हैं.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था. जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान की जमीन से चलने वाले आतंकी शिविरों को तबाह करने का दावा करते हुए बड़ी सफलता मिलने की बात कही थी.

उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जैश प्रमुख अजहर पाकिस्तान में है और उसकी सेहत बहुत खराब है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत ठोस सबूत पेश करे तो पाक सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. कुरैशी ने कहा था, ‘वह मेरी जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में है. वह इतना बीमार है कि अपने घर से नहीं निकल सकता.